Friday, October 5, 2018

Army School AWES Vacancy for 8000 PGT TGT PRT Teachers Post

प्रतीकात्मक फोटो (फाइल फोटो)

आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) ने  PGT/TGT/PRT के 8000 पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.

जॉब लोकेशन: ऑल इंडिया

अंतिम तारीख : 24 अक्टूबर 2018

 पदों की संख्या
कुल 8000 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं.

योग्यता:
PGT: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मास्टर की डिग्री ली हो साथ ही बीएड परीक्षा 50 प्रतिशत अंक के साथ पास की हो.
TGT: ग्रेजुएशन की हो, साथ ही बीएड परीक्षा 50 प्रतिशत अंक के साथ पास की हो.

PRT: ग्रेजुएशन की डिग्री, बीएड या फिर 2 साल का डिप्लोमा/ 4 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स

आयु सीमा
TGT/PRT के पदों के लिए उम्मीदवार की उम्र 40 साल से अधिक ना हो. वहीं PGT पदों के लिए 29 से 36 साल तय की गई है. अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 26 साल और अधिकतम आयु 26 साल की होनी चाहिए.
आवेदन फीस
उम्मीदवार को इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड के जरिए 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.

कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aps-csb.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. टीचर्स की नियुक्ति आर्मी पब्लिक स्कूल में होगी.
नोट: वैकेंसी संबंधित नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

Get More: http://aps-csb.in/PdfDocuments/3%20How-to-apply.pdf

0 comments:

Post a Comment

Share

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites